काशीपुर ।देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनाव की प्रक्रिया आज से आरंभ हो गई। विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।चुनाव अधिकारी उमेश जोशी एडवोकेट अपने सहयोगियों के साथ महासभा भवन में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करा रहे हैं।
अध्यक्ष पद पर समाचार लिखे जाने तक दो प्रत्याशियों प्रदीप जोशी तथा सुरेन्द्र सिंह जीना ने जबकि महासचिव पद के लिए रवि लोहनी ने पर्चा खरीदा है। चुनाव प्रक्रिया कूर्माचल कालोनी स्थित पर्वतीय महासभा के भवन में चल रही है।
चुनाव को लेकर महासभा के सदस्यों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहली बार देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनाव को लेकर जबर्दस्त माहौल बना हुआ है। नगर के पर्वतीय समाज की इस प्रतिष्ठित संस्था के लिए बड़ी संख्या में लोग चुनाव लड़ने की तैयारी में है। ऐसे में इस बार महासभा के चुनाव रोचक और दिलचस्प होने की संभावना है।
नगर में देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनाव को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। खासकर राजनीतिक लोग भी इन चुनावों पर नजर रखे हुए हैं। काशीपुर में भारी संख्या में पर्वतीय समुदाय के लोग रहते हैं। ऐसे में पर्वतीय महासभा को लेकर नगर में चर्चा है।
आज से शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया 18 अगस्त को मतदान तक चलेगी। और उसी दिन परिणाम की घोषणा भी होगी। सभी प्रत्याशी महासभा के सदस्यों से संपर्क में जुट गये।