Breaking News

अम्बेडकर जयंती पर आयोजित हुआ समारोह

@शिवकुमार शर्मा

बूंदी (15 अप्रैल 2022) । भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयन्ती पर ऐतिहासिक रैली व मुख्य समारोह अंबेडकर सर्किल लंका गेट पर आयोजित किया गया। डॉ भीमराव कल्याण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने बताया कि लंका गेट अंबेडकर सर्किल पर ऐतिहासिक समारोह आयोजित किया गया जिसमें 70 सामाजिक कार्य करने वाले प्रबुद्ध जनों का डॉक्टर अंबेडकर विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया साथ ही तीन व्यक्तियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ अंबेडकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व वित्त राज्य मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा,अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव, विशिष्ट अतिथि पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा , अतिरिक्त जिला कलेक्टर एम यू खान,नगर परिषद बूंदी सभापति श्रीमती मधु नुवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल,उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा ,उपसभापति लटूर भाई व मुख्य वक्ता चंपा वर्मा रही।

स्वागत भाषण देते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण समिति अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो का आह्वान किया। मुख्य अतिथि हरिमोहन शर्मा ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को सामाजिक क्रांति के सूत्रधार बताया। अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक जय यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने ऐसा सविधान दिया की दुनिया देखती रह गई उन्होंने ऑपरेशन समानता के बारे में विशेष जानकारी देते हुए कहा कि किसी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने देश का संविधान बना कर देश को बचा लिया।
मुख्य वक्ता चंपा वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक परिदृश्य को विस्तृत व्याख्या करते हुए दलितों की दशा व अधिकारों को लेकर जानकारी दी। समारोह से पूर्व भव्य रैली आयोजित की गई जो नवल सागर बुद्धा पार्क पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और रैली की शुरुआत नवल सागर पार्क से होकर सदर बाजार, चौगान गेट, कोटा रोड, देवली रोड होते हुए सिविल लाइन होते हुए लंका गेट पहुंची। रैली में हजारों की संख्या में बाबा साहब के समानता का संकेत देने वाले नीले झंडे लेकर डीजे की धुन में रैली निकाली गई। रेली लंका गेट पहुंच कर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके समारोह में शामिल हुए। मंच का संचालन पार्षद हेमंत वर्मा ने किया।

समारोह में सीडीपीओ तेज कवर जीनगर, समिति के कोषाध्यक्ष प्रभु लाल रेगर ,समाज कल्याण अधिकारी श्वेता जी, उदालाल मेघवाल, शंभू दयाल मेहरा, शिक्षक संघ अंबेडकर के अध्यक्ष राजाराम मेघवाल ,मनोज मीणा, बेरवा विकास समिति प्रवक्ता सुखदेव बेरवा, मेघवाल समाज अध्यक्ष रामराज बलाई , भीम सेना अध्यक्ष हेमपाल राठौड़, अखिल भारत अनुसूचित जाति जनजाति परिषद अध्यक्ष राम प्रसाद बेरवा, आर्मी अध्यक्ष प्रेम नारायण मेहरा, बद्री लाल बेरवा, ओम प्रकाश वर्मा टोनी, जीनगर समाज जिला अध्यक्ष जीवेश सोनगरा, बेरवा महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश फौजी, दुर्गाशंकर खाटवा, रमेश चंद्र वर्मा, सफाई निरीक्षक सुरेंद्र तंबोली, राजकुमार सांगेला, चेतराम मीणा, ग्रामीण छात्र संगठन अध्यक्ष हेमराज मीणा, रामकरण मीणा, एल ची राम भारती,रावल समाज अध्यक्ष नंदकिशोर रावल, तुलसीराम वर्मा, लोकेश कुमार बेरवा ,हजारी लाल बेरवा, मुनिराज मेघवाल, डीएल रेगर, करण कुमार वर्मा , मनीष मीणा, हेमराज वर्मा, राकेश वर्मा, मेघवाल समाज अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मेघवाल, बद्री लाल बेरवा , राजेंद्र कुमार तगाया, डॉ गजानंद मेघवाल, डॉ मुकेश कुमार मीणा ,वाल्मीकि सेना अध्यक्ष शंकर डागर, जगदीश वर्मा,सुनीता वर्मा, दीपिका वाल्मीकि, जोधराज मीणा आदि मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-