पुलिस अधीक्षक को शिकायत करने के बावजूद तोड़ दिया खनन माफिया ने गरीब का मकान
@शिवकुमार शर्मा
बूंदी (10 अप्रैल 2022)
एक और तो प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं दूसरी ओर माफियाओं द्वारा गरीबों को बेघर किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर
पुलिस व जिला प्रशासन का भी खनन माफिया को खौफ नहीं है। यह कारनामा किया है राजनीतिक आकाओं में पहुंच रखने वाले खनन माफिया सूरजमल बंसल ने। जिले के खनन क्षेत्र धनेश्वर तहसील तालेड़ा में यूं तो खनन माफियाओं द्वारा आबादी व वन क्षेत्र को कई वर्षों से उजाड़ा जा रहा है। राजनीतिक सरपरस्ती व पहुंच के चलते वन विभाग, खनन विभाग, जिला प्रशासन ,पुलिस से मिलीभगत व राजनीतिक दबाव के चलते बैखोफ धड़ल्ले से अवैध खनन कार्य चल रहा है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार धनेश्वर में आबादी व इको सेंसेटिव जोन ,वन क्षेत्र में अपना अतिक्रमण कर प्रशासन को गुमराह करके अवैध खनन संचालित कर आबादी ,वन क्षेत्र को उजाड़ रहा है। सूरजमल बंसल (कन्हैया लाल रामेश्वर दास) नामक खनन माफिया ने गरीब अनुसूचित जाति वर्ग के जाटव हरि प्रकाश का मकान तोड़ दिया गया। उसे प्रताड़ित कर दर-दर भटकने को मजबूर कर दिया गया। जाटव हरि प्रकाश द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायत देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal