काशीपुर ।देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। मतदान 18 अगस्त रविवार को होगा। महासभा द्वारा नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।
आज कूर्माचल कालोनी स्थित पर्वतीय महासभा के भवन में आज एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष गोविंद नेगी ने पिछली कार्यकारिणी के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया। बाद में महासभा के निवर्तमान अध्यक्ष बीडी कांडपाल ने अपने कार्यकाल के दौरान महासभा के कार्यों का विवरण देते हुए अपने खट्टे मीठे अनुभव सदस्यों के समक्ष रखे। हालांकि इस बीच अध्यक्ष बी डी कंडवाल के संबोधन के बीच वहां मौजूद महासभा के सदस्य एडवोकेट हरीश नेगी ने कुछ आपत्ति जताई। उधर बैठक में शोर शराबे के बीच चुनाव की घोषणा कर दी गई।
काशीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। जबकि कैलाश बिष्ट अधिवक्ता, के एस बंगारी को सहायक चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश जोशी एडवोकेट ने देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनाव कार्यक्रम के बारे में बताया कि सभी पदों के लिए नामांकन पत्र 1 अगस्त को सुबह 10 से 12 बजे तक क्रय किये जा सकते हैं। नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 4 अगस्त 10 से 12 बजे तक, वापसी 6 अगस्त 10 से 2 बजे तक, मतदान 18 अगस्त को 9 बजे से सायं 3 बजे तक होगा।
नामांकन के पश्चात उसी दिन मतगणना होगी तथा परिणामों की घोषणा की जायेगी।