Breaking News

जिले में 12 से 14आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ, बच्चों का बढ़ाया हौसला

@शिवकुमार शर्मा

बून्दी( 16 मार्च2022) । जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण बुधवार को प्रारंभ हुआ। जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने राज. महारानी उच्च माध्य. विद्यालय में टीकाकरण का शुभारंभ किया। विकास नगर विद्यालय में भी टीकाकरण का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने बच्चियों के साथ खड़े रहकर उन्हें हौसला दिया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने टीकाकरण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और टीकाकरण कराने वाले बच्चों को फल वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों को आह्वान किया कि वे बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों का टीकाकरण होगा तो यदि आगे कोरोना की लहर आती है तो वे मजबूती से मुकाबला कर पाएंगे। विद्यालय आने में भी नियमितता रहेगी और शिक्षा सुचारू रहेगी। बच्चों ने उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया। टीकाकरण केंद्र गुब्बारों से सजाए गए। महारानी विद्यालय में रंगोली भी सजाई गई।

सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जिले के पास बच्चों की वैक्सीन भरपूर है। वैक्सीन लगवाने के लिए घर से खाना खाकर आएं। सभी विद्यालयों में एवं पीएचसी, सीएचसी में भी टीकाकरण किया जा रहा है। सीडीईओ तेजकंवर, वार्ड पार्षद विकास नगर शांति सोनी, विद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

जिला कलक्टर ने विकास नगर विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में तारे जमीं पर कक्ष का निरीक्षण किया। वहां प्राप्त खिलौनों का तथा दीवार चित्रण का अवलोकन कर सराहना की।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भवाली: दो नाली की लीज पर बनी मस्जिद ने कब्जाए 43 नाली सरकारी जंगल! प्रशासन–वन विभाग की भूमिका पर उठे सवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) नैनीताल/भवाली। नैनीताल जनपद के भवाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-