भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाने पर की जाती है ऐसी हरकतें
@इमरान
रुड़की(05 मार्च 2022)। नगर निगम के पार्षद मनोज कुमार,श्रीमती अंजू देवी,हेमा बिष्ट तथा प्रमोद पाल ने नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि कल उनके फर्जी हस्ताक्षर कर मेयर गौरव गोयल के खिलाफ एक शिकायती पत्र उन्हें दिया गया।
पार्षदों का आरोप है कि उन्होंने नगर आयुक्त को इस तरह की कोई शिकायत मेयर के खिलाफ नहीं दी,जिस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए उनके फर्जी हस्ताक्षर युक्त दिए गए शिकायत पत्र देने वाले पार्षद धीरज पाल एवं पार्षद पति संजीव तोमर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पार्षदों ने कहा कि निगम के कुछ कर्मचारियों द्वारा द्वेष भावना एवं मेयर का मानसिक उत्पीड़न करने की दृष्टि से इस तरह की फर्जी शिकायत उनके नाम से नगर आयुक्त को दी,जिसका उनसे किसी प्रकार का लेना-देना नहीं है।उन्होंने कहा कि जब-जब मेयर द्वारा निगम में पारदर्शिता हेतु जांच की बात की जाती है तब-तब कार्यालय के भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा कभी यूनियन को तो कभी कुछ पार्षदों को अपने बचाव में खड़ा करने का प्रयास किया जाता है,इसको लेकर इन पार्षदों में रोष व्याप्त है तथा उन्होंने नगर आयुक्त से इसकी उचित जांच करा कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

