Breaking News

काशीपुर दुखद :राजकीय चिकित्सालय के युवा चिकित्सक की असामयिक मौत से शोक की लहर

@शब्द दूत ब्यूरो (03 मार्च 2022)

काशीपुर । राजकीय चिकित्सालय में तैनात युवा चिकित्सक डा शांतनु सारस्वत का मेरठ में निधन हो गया। उनके निधन पर शहर में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार किसी कार्यक्रम के सिलसिले में डा शांतनु मेरठ गये हुये थे। बताया जा रहा है कि रात में किसी समय उनकी मृत्यु हो गई। सुबह वह अपने बिस्तर पर मृत पाये गये। उनका शव मेरठ से काशीपुर लाया जा रहा है।

डा शांतनु सारस्वत एक मिलनसार व्यक्तित्व के थे। कोरोना की प्रचंड लहर के दौरान उन्होंने उल्लेखनीय ढंग से अपने कार्य को अंजाम दिया था। एक युवा चिकित्सक की असमय मौत से चिकित्सा जगत में ही नहीं हर तरफ शोक की लहर है। शब्द दूत की ओर से युवा चिकित्सक को श्रद्धांजलि।

Check Also

मंदिर में दर्शन को जा यात्रियों की बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 22 अन्य घायल, पीएम मोदी ने शोक जताया, दो लाख की राहत मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा

🔊 Listen to this प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही क्षणों में मोड़ पार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-