@शब्द दूत ब्यूरो (25 फरवरी 2022)
काशीपुर । बीमारी से परेशान एक अज्ञात अधेड़ ने आज सुबह रामनगर से मुरादाबाद जा रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति पिछले कुछ समय से ट्रेन के आने-जाने के समय पटरी पर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था। वहाँ लोगों ने उसे कई बार बचाया। लोगों के मुताबिक वह व्यक्ति बीमारी की वजह से खुद को परेशान बताता था।
घटना चीमा चौराहा रेलवे क्रासिंग के पास हुई। रामनगर से मुरादाबाद जा रही ट्रेन जब यहाँ चीमा चौराहे रेलवे क्रासिंग से पहले इन्द्रा कालोनी के पास पहुुंच तो एक अज्ञात व्यक्ति एकाएक ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन जिस जगह घटना हुई वह सिविल पुलिस के क्षेत्र में आता है। इसलिए कटोराताल पुुुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टटमार्टम के लिए भेज दिया है। कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई। शव बुरी तरह क्षत विक्षत अवस्था में है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

