Breaking News

उत्तराखंड: फर्जी मतदान के वीडियो के असली या फेक होने की चल रही है जांच

@शब्द दूत ब्यूरो (24 फरवरी, 2022)

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पोस्टल बैलेट वाला वीडियो फर्जी है या असली, इसकी जांच चल रही है। फिलहाल, एक ही व्यक्ति द्वारा कई लोगों के वोट डालने संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में कोतवाली डीडीहाट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने इस बारे में कहा है कि मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में सेना की वर्दी में दिख रहा एक ही व्यक्ति अन्य लोगों के पोस्टल बैलेट से मतदान कर रहा था। संबंधित वीडियो में उसकी अपने साथियों के साथ एक ही उम्मीदवार या पार्टी या फिर किसी अन्य को वोट देने की बातचीत भी साफ सुनाई दे रही है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप पाल ने डीडीहाट के आरओ अनुराग आर्या को ज्ञापन सौंपा है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

कांग्रेस ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की थी, मामले के तूल पकड़ने के बाद कोतवाली डीडीहाट में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा मतदान की गोपनीयता भंग करने संबंधी आईपीसी की धाराओं-153 डी, एस और 124 व 128 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि मामला किस जगह का है ये अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उसे सुनकर लगता है कि यह डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से संबंधित है। मामले की गंभीरता से जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि वीडियो की सत्यता की निष्पक्ष जांच होगी। कहा कि पुलिस हर पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।

Check Also

काशीपुर :गिरवी रखा जेवर हड़पने का आरोपी दोषमुक्त

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 दिसंबर 2024) काशीपुर । वर्ष 2013 में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-