@शब्द दूत ब्यूरो (23 फरवरी, 2022)
पिथौरागढ़ जनपद की डीडीहाट विधानसभा में पोस्टल बैलेट से जुड़े मतदान संबंधी वायरल वीडियो मामले में पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने डीडीहाट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बैलट पेपर में फर्जी मतदान का यह प्रकरण अत्यंत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा।
बता दे कि डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुछ लोग गलत तरीके से वोटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने प्रशासन से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

