@शब्द दूत ब्यूरो (23 फरवरी 2022)
गुजरात के सूरत में हिजाब पहनकर आई छात्राओं का विरोध करते विश्व हिंदू परिषद के 15 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मामला सूरत के वराछा स्थित पीपी सपाणी स्कूल का है। बताया जाता है कि हिजाब पहनी लड़कियों का वीडियो बनाकर स्कूल के कुछ लड़कों ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को भेजा था। विहिप नेता नीलेश अकबरी कहते हैं कि गुजरात में भी शाहीन बाग बनाने की साजिश चल रही है। इसी को लेकर हमने स्कूल के प्रिंसिपल से ड्रेस कोड को लेकर सवाल किया था।
इस मामले में कपोदरा थाने के इंस्पेक्टर एमबी राठौड़ ने बताया कि विहिप के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से ही अपना विरोध जता रहे थे। वहीं जो छात्राएं हिजाब पहनकर आई थीं वह उस स्कूल की छात्राएं नहीं थी। वह प्रतियोगी छात्राएँ थीं और हिजाब पहनकर परीक्षा की तैयारी करने के लिए आई थीं। हिजाब में लड़कियों को देख वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू किया तो स्कूल के प्रिंसिपल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस वहाँ गई और उन्हें पकड़कर थाने ले आई।