@शब्द दूत ब्यूरो (21 फरवरी 2022)
उत्तर प्रदेश में भाजपा के एक प्रत्याशी द्वारा बीजेपी को वोट नहीं देने वाले मतदाताओं को नाजायज औलाद बताने के मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है और उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने की बात कही है।
संदर्भित प्रकरण का संज्ञान लिया गया, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया ।
— SiddharthnagarPolice (@siddharthnagpol) February 21, 2022
दरअसल डुमरियागंज के बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि जिसने बीजेपी को वोट नहीं दिया उसके अंदर मियां का खून है। यही नहीं वह यहाँ तक बोल गए कि बीजेपी को वोट ना देने वाला नाजायज़ औलाद है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

