Breaking News

उत्तराखंड में संभावित हार से बौखला रही भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश में जुटी :मेहरा

@शब्द दूत ब्यूरो (19 फरवरी 2022)

कांग्रेस नेता ने कहा है कि उत्तराखंड में भाजपा बुरी तरह हार रही है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव आनंद सिंह मेहरा ने कहा है कि अपनी हार की बौखलाहट में भाजपा कांग्रेस पर अनर्गल आरोप लगा रही है।

कांग्रेस नेता मेहरा ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। ऐसे में भाजपा में अपनी आने वाली हार से बेचैनी है। बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नाम से एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उधर भाजपा के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष के नाम से यह फर्जी ट्वीट कांग्रेस ने साजिश के तहत वायरल किया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव आनंद सिंह मेहरा ने कहा है कि भाजपा अब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने की कोशिश कर रही है।

 

Check Also

मंदिर में दर्शन को जा यात्रियों की बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 22 अन्य घायल, पीएम मोदी ने शोक जताया, दो लाख की राहत मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा

🔊 Listen to this प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही क्षणों में मोड़ पार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-