@शब्द दूत ब्यूरो (05 फरवरी, 2022)
उत्तराखंड में सर्द माहौल के बीच विधानसभा चुनाव से माहौल गर्माया हुआ है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। इन दिनों प्रत्याशी घर-घर जाकर जनता से वोट मांग रहे हैं। इस बीच टिहरी जिले के घनसाली से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो जनता से अपील कर रहे हैं कि भिखारी समझकर भीख दे दों, नहीं तो आखिरी लकड़ी समझकर दे देना।
अब जबकि मतदान के लिए बेहद कम वक्त बचा है, ऐसे में नेता गण जनता से वोट पाने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं। इस बीच टिहरी जिले के घनसाली से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह का एक अजीब बयान सामने आया। शाह ने जनता से वोट की अपील तो की ही साथ ही ये भी कह गए कि कई साल से वोट मांग रहा हूं, इस बार निराश मत करना।
शाह कहते हैं, “हम तो भिखारी हैं, जो जनता को रोज परेशान कर रहा है। मैं सब लोगों से अपील करना चाहता हूं कि भिखारी समझकर मुझे भीख दे दों, नहीं तो आखिरी लकड़ी समझकर दे देना। अब मैं शारिरिक रूप से थक चुका हूं। मुझे डेंगू हुआ कोरोना हुआ। आर्थिक परेशानी नहीं है, मेरे पास पैसा नहीं होगा तो मैं रावत जी (सहयोगी) से कह दूंगा कि मेरे घर पर एक बोरी चावल डाल दो।”
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

