Breaking News

टीईटी परीक्षा के दौरान नकल का नायाब तरीका सामने आया, पकड़ा गया परीक्षार्थी

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (24 जनवरी, 2022)

यूपी टीईटी परीक्षा में इस बार पेपर लीक होने से बचाने के साथ नकल रोकने के लिए सरकार की ओर से तमाम कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन फिर भी नकलचियों ने हिम्मत की दाद देनी होगी कि उन्होंने नकल करने का दुस्साहस दिखाया।

ऐसा ही वाकया अमेठी में देखने को मिला, जहां नकल के लिए अनोखा अंदाज अपनाने वाले परीक्षार्थी को धर दबोचा गया।मामला अमेठी के शिव प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज का था, जहां एक युवक परीक्षा के दौरान लगातार बोल भी रहा था। उसके लगातार बोलने से टीचर को कुछ शक हुआ तो उसकी जांच की गई।

शुरुआत में तो मामला पकड़ में नहीं आया लेकिन जब कड़ाई की गई तो वो रोने लगा और पता चला कि उसने कान में ब्लूटूथ लगा रखा था। इसके जरिये वो सवाल बता कर हल करवा रहा था। ब्लूटूथ कान में इस कदर अंदर लगाया हुआ था कि उसे निकालने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा। जहां डॉक्टरों ने कान के अंदर फिट किए गए ब्लूटूथ को चिमटी के सहारे खींच कर निकाला। इस वाकये का पता चलने पर भारी भीड़ लग गई। परीक्षा के दौरान जैसे ही ये मामला प्रकाश में आया, पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-