@शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी, 2022)
चुनाव आयोग की तमाम सख्तियों और जबरदस्त गाइडलाइंस के बावजूद भी चुनाव प्रचार में उतरे नेता कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते घूम रहे हैं। जब नेताओं का ये आलम है तो जनता की क्या कहें। क्योंकि बेपरवाह जनता भी प्रोटोकॉल का पालन न करने और कोविड को हलके में ले लेने की गलती कर रही है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की सोमवार को बैठक हुई थी, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। बैठक के बाद राधा मोहन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन बैठक में उनके बगल में बैठे रहे स्वतंत्र देव सिंह बैठक के बाद डोर-टू-डोर कैम्पेन पर भी गए थे, जहां उन्होंने कई जगह मास्क लगाना भी ज़रूरी नहीं समझा।
इतना ही नहीं, स्वतंत्र देव सिंह प्रचार के दौरान मास्क के बिना मतदाताओं से मिलते हुए दिखे। वह उनके घरों पर पोस्टर चिपकाते और उन्हें तिलक लगाते देखे गए। कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि स्वतंत्र देव सिंह जिनसे मिल रहे हैं, उन्होंने भी मास्क नहीं पहने हुए हैं।
यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। लक्षण बहुत शुरुआती हैं, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करवा लें।’