@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (13 दिसंबर, 2021)
कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है। कम से कम 59 देशों में इस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके कोरोना के हल्के लक्षण दिखे थे, जिसका इलाज चल रहा है।
राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया है कि रामाफोस वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है। डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। रामाफोसा केपटाउन में सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे और उनकी सारी जिम्मेदारियां उप-राष्ट्रपति डेविड माबुज़ा को सौंपी गई हैं।
पिछले महीने सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता चला था और धीरे-धीरे इसने दुनिया के कई देशों को अपनी जद में ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि यह वेरिएंट अन्य वेरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है।