सितारगंज ।यहां सिडकुल चौकी में चोरी के मामले में पूछताछ को लाये सिरौना ग्राम निवासी धीरज राणा ने आज दिन में तीन से चार बजे के बीच फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने की बात पुलिस बता रही है। लेकिन पुलिस की बताई कहानी अपने आप में संदिग्ध लग रही है।
धीरज को हवालात में रखा गया था। पुलिस के अनुसार धीरज ने अपनी कमीज फाड़कर उससे फंदा बनाकर फांसी लगाईं है। धीरज ने हवालात के दरवाजे पर फांसी लगाईं है। दिन में हवालात के दरवाजे पर फांसी लगा लेता है कोई। सवाल ये उठता है कि धीरज ने कमीज फाड़ी और उससे फंदा बनाया तो इस बीच सिडकुल चौकी के पुलिस कर्मी क्या कर रहे थे?
बहरहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है। मृतक युवक के परिजन पहुंच गये हैं। उधर स्थिति बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर हैं तथा पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में बुला लिया गया है।