@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (26, 2021)
भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें देश का रहना है तो सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं चलेगा। भक्ति अखाड़ा के कुछ लोगों ने प्रज्ञा ठाकुर के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और प्रकाश झा की आगामी वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ के खिलाफ एक मेमोरेंडम सौंपा। इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अब कोई फिल्म बनने से पहले हम लोग उसकी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे, तभी वो बनेगी।
प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा, ‘हम साधू संत पिक्चर नहीं देखते। और अब हमें एक डिपार्टमेंट बनाना पड़ेगा, भारत भक्ति अखाड़ा ये डिपार्टमेंट बनाएगा। कोई भी पिक्चर रिलीज़ होने के पहले वहां देखी जाएगी, पूरा कानूनी विधानमंडल बैठेगा, वो देखेगा। अगर वो उचित है, पहले उसकी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे अगर ऐसा कुछ है तो पहले ही पिक्चर बनने नहीं देंगे। नहीं तो सेंसर बोर्ड में ऐसे लोगों के खिलाफ मैं कार्रवाई करूंगी।’
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal



