@शब्द दूत ब्यूरो (7 अक्टूबर 2021)
भारत में पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर हर सरकार के कार्यकाल में विपक्ष हमलावर रहा है। पर हकीकत में सरकार में आने के बाद राजनेताओं के सुर बदल जाते हैं। बढ़ रहे पेट्रोल के दामों को लेकर सिर्फ राजनीति होती आई है लेकिन धरातल पर स्थिति बिल्कुल उलट है।
बता दें कि दुनिया के अनेक देशों में पेट्रोल की कीमत इतनी कम है कि आप इस पर भरोसा नहीं करेंगे। लेकिन ये हकीकत है। वेनेजुएला में पेट्रोल 1.49 रूपए प्रति लीटर है। तो फिर भारत में आखिर पेट्रोल के रेट इतनी ऊंचाई पर क्यों है? इसकी दो वजह हैं उनमें से एक है कच्चे तेल की कीमत और दूसरी इस पर लगने वाला टैक्स। पेट्रोल-डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी और विभिन्न राज्यों के टैक्स लगते हैं, जिसकी वजह से इसकी कीमत बढ़ जाती है। इस समय पेट्रोल-डीजल पर वैट और एक्साइज ड्यूटी मिलाकर करीब 60 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स है। पेट्रोल के रेट इस बेबसाइट के मुताबिक हैं। आप खुद देख सकते हैं।
पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस समय पेट्रोल 55.61 रुपये लीटर बिक रहा है। श्रीलंका में 68.62 रुपये, भूटान में 77 रुपये, नेपाल में 81.51 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के भारतीय इलाके के लोग तो पेट्रोल भरवाने के लिए इस वजह से नेपाल के सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोग वाहनों में तेल भरवाने के लिए नेपाल की तरफ जा रहे हैं। वेनेजुएला 1.49, ईरान 4.46, अंगोला 17.20, अल्जीरिया 25.04,कुवैत 25.97, नाइजीरिया 29.93, कजाकिस्तान 34.20, इथियोपिया 34.70, मलेशिया 36.62 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल इस समय बिक रहा है। यहाँ बता दे कि ये सभी देश भारत के मुकाबले काफी छोटे देश हैं।