Breaking News

काशीपुर :डा मनीष गहतोड़ी के निधन पर देवभूमि पर्वतीय महासभा ने जताया शोक

@शब्द दूत ब्यूरो (28 सितंबर 2021)

काशीपुर । नगर के जाने-माने चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष गहतोड़ी के आकस्मिक निधन पर देवभूमि पर्वतीय महासभा ने शोक व्यक्त किया है। 

महासभा की ओर से सुरेंद्र सिंह जीना ने डा गहतोड़ी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कि इतनी कम आयु में एक होनहार युवा चिकित्सक का जाना पीड़ादायक है। देवभूमि पर्वतीय महासभा के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने दिवंगत आत्मा के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।

बता दें कि नगर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष गहतोड़ी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज सुबह उनका अपने निवास पर निधन हो गया है।  47 वर्षीय डॉ. मनीष गहतोड़ी उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एलपी गहतोड़ी के पुत्र थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Check Also

चेन स्नैचर को पकड़ने के लिए पुलिस की लाइव मुठभेड़, लोहे के नुकीले एंगल्स को फांदकर दबोचा अपराधी को, देखिए लाइव वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2024) नौएडा। आपने आज तक फिल्मों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-