Breaking News

भवानीपुर से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी प्रियंका

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (10 सितंबर, 2021)

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनावों में प्रतिष्‍ठापूर्ण भवानीपुर सीट पर सीएम ममता बनर्जी के सामने बीजेपी ने प्रियंका टिबरीवाल को उतारा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनावों के बाद हुई हिंसा के मामले में प्रियंका याचिकाकर्ता और वकील हैं। प्रियंका ने 2020 में भी चुनाव एंटली से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं।

समसेरगंज से बीजेपी ने मिलन घोष को उतारा है। जंगीपुर से उम्मीदवार सुजीत दास को उतारा है। भवानीपुर में ममता बनर्जी को घेरने के लिए बीजेपी की बड़ी रणनीति तैयार की है। बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह को भवानीपुर का ऑब्जर्वर बनाया गया है। अर्जुन सिंह के साथ सांसद सौमित्र खान और ज्योतिर्मय सिंह को बनाया। भवानीपुर का इंचार्ज महामंत्री संजय सिंह को बनाया गया है। उनके साथ दो को इंचार्ज बनाया गया है। हर एक वार्ड के लिए बीजेपी ने एक-एक विधायक को जिम्मेदारी दी है। एक्टर रुद्रनिल घोष को कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।

   

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-