@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (01 सितंबर, 2021)
ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर रहे दिलीप कुमार का कुछ महीनों पहले ही निधन हुआ है। अब उनकी पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो को लेकर खबर आ रही है कि उनकी सेहत बिगड़ गई है। सायरा बानो को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस बीते तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। सायरा बानो को ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
77 साल की एक्ट्रेस सायरा बानो को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी। अभी बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत फिलहाल स्टेबल है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका ख्याल रखा जा रहा है। सायरा बानो को लेकर आई इस खबर के बाद फैन्स उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं। बता दें कि दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।