@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (29 अगस्त, 2021)
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बिगड़ते हालातों के बीच विदेशी नागरिकों समेत स्थानीय लोगों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने की कवायद चल रही है। इस बीच, गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाकों से पूरा शहर दहल गया। इसी तरह के और भी आतंकी हमले होने की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेताया कि अमेरिकी सैन्य कमांडरों का मानना है कि काबुल हवाई अड्डे पर घातक आत्मघाती बम विस्फोट जैसा एक और आतंकवादी हमला “अगले 24-36 घंटों में होने की प्रबल आशंका है।”
आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट छोड़ने को भी कहा है। आतंकी हमलों की चेतावनियों से अमेरिकी सुरक्षा बलों द्वारा लोगों को निकालने की जो प्रक्रिया चल रही है, उस पर भी असर पड़ रहा है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal







