Breaking News

उत्तराखंड में आफत की बारिश, कई जगह सड़कें ध्वस्त, देहरादून में देखते ही देखते नदी में समाया पुल

@शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त, 2021)

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश से आम जन-जीवन अस्तव्यस्त है। बारिश से कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है, देहरादून की जाखन नदी पर तो पुल का एक हिस्सा ही ढह गया। पुल के ढहने की वजह से कई वाहनों को नुकसान हुआ है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन शहर और यहां तक ​​कि राज्य के कई हिस्सों में परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

रानीपोखरी में देहरादून-ऋषिकेश राजमार्ग पर जाखन नदी पर बने पुल का कुछ हिस्सा ढह कर नदी में समा गया। एक अन्य घटना में, देहरादून में लगातार बारिश के बाद मालदेवता-सहस्त्रधारा लिंक रोड के कुछ हिस्से धंस गए और नदी में समा गए। टिहरी-गढ़वाल के तपोवन से मलेथा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को बंद कर दिया गया है।

राज्य पुलिस ने कहा है कि पिछले 3-4 दिनों में बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-देवप्रयाग, ऋषिकेश-टिहरी और देहरादून-मसूरी मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं। लोगों को मौसम के ठीक होने तक क्षेत्र की यात्रा करने के प्रति आगाह किया गया है।

   

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-