Breaking News

हिमाचल प्रदेश में खतरे की आशंका, सिंधु नदी के जल में रुकावट से बनी कृत्रिम झील, कभी भी आ सकता है सैलाब

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (22 अगस्त, 2021)

लेह के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने जानकारी दी कि रूंबक के पास कृत्रिम झील का विस्फोट हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप सिंधु नदी में रुकावट पैदा हो गई है और क्षेत्र में एक कृत्रिम झील बन गई है। लेह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुताबिक बताया कि नदी में बनी कृत्रिम झील कभी भी फूट सकती है।

सूचना और जनसंपर्क विभाग ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि रुंबक, ज़िंगचेन, युरुत्से और रुमचुंग की ओर जाने वाली सड़क को मुख्य सड़क से काट दिया गया है।

पिछले कुछ हफ्तों में हिमाचल प्रदेश में कई भूस्खलन हुए हैं, जिससे कई लोगों की मौत हुई है। किन्नौर में बुधवार को हुए भूस्खलन में 15 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। इस हादसे में एक सरकारी बस समेत कई वाहन मलबे में दब गए थे। शिमला जा रही सरकारी बस में कथित तौर पर 40 लोग सवार थे।

   

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-