Breaking News

काशीपुर :झूठे निकले भाजपा के सभी वादे, कांग्रेस नेत्री इंदुमान ने साधा निशाना

@शब्द दूत ब्यूरो (16 अगस्त 2021)

काशीपुर। प्रशिक्षण कार्यक्रम की संयोजक, पूर्व राज्य मं प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमैटी उत्तराखंड, श्रीमती इंदु मान ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अगस्त क्रांति के दिन से हर घर कांग्रेस का झंडा लगाने का कार्य नौ अगस्त से चलाया हुआ है। इसी क्रम में उनके नेतृत्व में महानगर पार्षद रुबी अब्दुल कादिर,वरिष्ठ कांग्रेसी एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जय सिंह गौतम एवं कांग्रेस के सक्रिय वरिष्ठ कांग्रेसी दीपक गुप्ता के निवास पर कांग्रेस का गौरवशाली ध्वज प्रदान किया गया।

इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती इंदु मान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का इंधन अब खत्म हो चुका है। झूठे वादे करके भाजपा ने केंद्र व प्रदेश में सत्ता हासिल की थी परंतु सब वादे खोखले साबित हो चुके हैं। उन सब सच्चाई जनता के समक्ष आ चुकी है।आम जनता समझ चुकी है कि भाजपा केवल देश को बांटने का काम कर रही है ।

श्रीमती इंदु मान ने कहा कि अच्छे दिनों का वादा करके आम जनता का वोटर के रूप में दुरूपयोग किया गया और अब उनके दिन बद से बदतर बनाने का कार्य देश और प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी तरह से तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाया हुआ है और नोटबंदी,कृषि कानून, पैगासस आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस ना कर जनता पर जबरदस्ती कानून थोपकर संसद का अपमान कर रही है तथा संसद का समय बर्बाद करने का कार्य कर रही है।

श्रीमती मान ने आगे कहा कि सत्ता पक्ष के लोग संसद की मर्यादा को तार-तार करने में लगे हैं। परंतु कांग्रेस के लोग जनता की आवाज को हमेशा संसद भवन से लेकर सड़कों तक उठाते रहेंगे एवं भाजपा की तानाशाही पूर्ण नीतियों व नाकामियों को गिनाते रहेंगे।

इसी क्रम में पूर्व दर्जा मंत्री श्रीमती इंदु मान के निवास उन्हें झंडा प्रदान किया गया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, बार एशोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह , पूर्व प्रदेश महासचिव विमल गुड़िया, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र बाटला , जीतू पांक्ति, विकल्प गुड़िया, त्रिलोक सिंह अधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष रोशनी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुशर्रफ हुसैन, पीसीसी सदस्य दीपिका आत्रेय, महिला कांग्रेस पदाधिकारी सुषमा भारती, कुमकुम सक्सेना,राकेश टोपी वाला, सोनू मेहरा आदि तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

   

Check Also

काशीपुर :गिरवी रखा जेवर हड़पने का आरोपी दोषमुक्त

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 दिसंबर 2024) काशीपुर । वर्ष 2013 में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-