Breaking News

कांग्रेस को बड़ा झटका, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ी, सोनिया गांधी को लिखा खत

 

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (16 अगस्त, 2021)

असम में विधानसभा चुनाव हार के बाद कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका लगा है। पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ दी है। सुष्मिता देव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है।

हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन तैयार कर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से नहीं रोक सकी। सुष्मिता देव कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष भी रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पार्टी से जुड़े व्हाट्सग्रुप को भी छोड़ दिया है।

इससे पहले सुष्मिता देव ने सोमवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट का प्रोफाइल बदलकर कांग्रेस की पूर्व सदस्य कर दिया था। इसको लेकर उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं। सुष्मिता देव कांग्रेस की उन नेताओं में से एक थीं, जिनके ट्विटर अकाउंट को नौ साल की कथित रेप पीड़िता लड़की के परिवार की पहचान उजागर करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया था।

   

Check Also

गंगोत्री धाम के कपाट खुले, सीएम धामी ने पूजा अर्चना की, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 अप्रैल 2025) गंगोत्री धाम के कपाट आज …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-