ऊधमसिंह नगर ।पुलिस विभाग में एक के बाद एक तबादलों को लेकर स्थानीय कुछ नेता पशोपेश में पड़ गये हैं। हालांकि पुलिस विभाग में पिछले एक पखवाड़े के दौरान कोतवाल और थानाध्यक्षों के तबादले का कारण उनका एक जनपद में सेवा का निर्धारित समय पूरा होना है। लेकिन नये कोतवाल और थानाध्यक्ष के आने पर उनका स्वागत करने और विदाई देने की परंपरा निभाने वाले नेता और कोतवाली के इर्द-गिर्द घूमने वाले लोगों की परेशानियों में बढ़ोतरी हो गई है। जाते हुए पुलिस अधिकारी को बुके देकर और उनकी प्रशंसा में कसीदे गढ़ने वाले यह नेता असमंजस में पड़ गए हैं। अभी तो जिसके आने पर शुभकामनायें देकर उनसे नजदीकियां ठीक से बढ़ भी नहीं पायी थीं कि वह विभागीय आदेश का पालन करते हुए अपने नये नियुक्ति स्थान पर चले जायेंगे। और नेताजी एक बार फिर उनके विदाई समारोह में फोटो सेशन करते हुए नये आने वाले पुलिस अधिकारी की प्रतीक्षा में पलक पांवड़े बिछाये बैठे हैं। जैसे ही नये आने वाले पुलिस अधिकारी का पता चलेगा। ये चंद लोग उनके स्वागत को तत्पर हो जायेंगे। हालांकि पुलिस अधिकारी जनता की सुविधा के लिए और कानून व्यवस्था सुधारने के हैं। पर इन नेताओं को देखकर लगता है कि हो न हो ये पुलिस अधिकारी सिर्फ उनके लिए ही आये हैं। कुल मिलाकर इन तबादलों से ऐसे नेताओं की परेशानी बढ़ गई है। अब नये सिरे से उन्हें कवायद करनी पड़ेगी। वैसे बुके खरीदे जा चुके हैं और शब्द स्वागत के वही पुराने रटे रटाये तैयार हैं।
Check Also
बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …