Breaking News

सिद्धू के कार्यभार ग्रहण समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्‍त, पांच की मौत, कई घायल

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (23 जुलाई, 2021)

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यभार ग्रहण समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को चंडीगढ़ जा रही बस मोगा में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। हादसे में  पांच लोगों के मारे जाने और 50 से अधिक के घायल होने की खबर है।

बताया जाता है कि बस के बेहद तेज स्‍पीड में होने के कारण यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, पंजाब के मोगा-अमृतसर रोड पर सुबह करीब 7:55 बजे दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये भी पता चला है कि यह बस सिद्धू के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही थी।

पंजाब के सीएम, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्‍होंने कहा कि मोगा जिले में बस दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलने पर दुख हुआ। डीसी मोगा को सभी घायलों को तुरंत पूर्ण चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराने और सरकार को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

Check Also

मंदिर में दर्शन को जा यात्रियों की बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 22 अन्य घायल, पीएम मोदी ने शोक जताया, दो लाख की राहत मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा

🔊 Listen to this प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस कुछ ही क्षणों में मोड़ पार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-