लालकुआं। तिवारी नगर बिंदुखत्ता निवासी एक युवा ठेकेदार की सड़क दुर्घटना में मौत की घटना ने लालकुआं में ट्रैफिक अव्यवस्था की पोल खोल दी। स्टेशन तिराहे पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों को नियंत्रित कर पाने में यहां का प्रशासन असफल साबित हो रहा है। और प्रशासन की असफलता का खामियाजा एक युवा की असमय मौत के रूप में दर्दनाक हादसे की शक्ल में देखने को मिला है। इस तिराहे पर विक्रम व मैजिक की भारी भीड़ बनी रहती है और इसे नियंत्रित करने के पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। कौशल मेलकानी पुत्र जीवन मेलकानी आज अपनी मोटरसाइकिल से जैसे ही इस तिराहे पर पहुंचे कि एक अनियंत्रित रफ्तार से आ रहे डंपर संख्या यूपी 78/बी टी /5279 ने उन्हें कुचल दिया। मौके पर मौजूद नागरिकों और पुलिस ने उन्हें घायलावस्था में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में पहुंचाया जहां उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
Check Also
सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती
🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …