फिलहाल एक करोड़ जमा
वेद भदोला
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने औली में पर्यावरणीय क्षति के आंकलन के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव/प्रतिनिधि को कल तलब किया है। इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी को विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सहित पूरा विवरण भी कल कोर्ट को देना होगा।
हाइकोर्ट ने कहा कि हेलीकॉप्टर का संचालन औली से नहीं होगा। सरकारी हेलिपैड फाटा आदि में अनुमति लेकर उत्तर सकते हैं हेलीकॉप्टर।
फिलहाल हाइकोर्ट ने फिलहाल सफाई के लिए एक करोड़ जमा करा लिए हैं। शेष पर्यावरणीय क्षति की राशि का आंकलन कल होगा।
समारोह में पॉलीथिन या थर्मोकोल का कोई प्रयोग नहीं होगा। बाकी सारा बारीक विवरण कल लिखित में कोर्ट को देना है। कोर्ट का कहना है कि सरकार यह भी बताए कि क्या औली और आला एक ही है? अगर एक ही हैं तो आला बुग्याल प्रतिबंधित क्षेत्र में अनुमति कैसे मिली?