मध्य प्रदेश के रीवा में भाजपा विधायक ने अपनी सरकार के खिलाफ धरना देकर सभी को हैरत में डाल दिया। मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल प्रदीप पटेल अपनी ही सरकार की व्यवस्थाओं से त्रस्त आकर धरने पर बैठ गए। उनका धरना उनके क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर है। विधायक बिजली की समस्या को ठीक कराने के लिए वे रीवा स्थित इंजीनियर कार्यालय में धरने पर बैठ गए।
बता दें कि प्रदीप पटेल कई दिनों से बिजली की समस्या को लेकर रीवा के अधीक्षण यंत्री कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। जब बात नहीं बनी तब घर से गद्दा, तकिया लेकर सीधे अधीक्षण यंत्री बीके शुक्ला के चेंबर में पहुंच गए। बगैर किसी से बात किए जमीन पर बिस्तर बिछाया और मौन व्रत पर चले गए।
अधीक्षण यंत्री के चैंबर में विधायक प्रदीप पटेल के धरने से पूरा विभाग परेशान था। विधायक के धरने पर बैठने के बाद विभाग प्राथमिकता के आधार पर काम कराने की बात कह रहा है।ह


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
