उत्तराखंड राज्य गठन के 19 वर्षों में नैनीताल जिला कारागार में बिजली पानी में करोड़ों का खर्च हुआ है। यह खुलासा हल्द्वानी के आर टी आई कार्यकर्ता हेमंत गौनिया द्वारा सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचना से हुआ है। श्री गौनिया ने जिला कारागार नैनीताल के लोक सूचना अधिकारी से कुछ बिंदुओं पर सूचना मांगी थी जिसके जबाब में कारागार के प्रभारी कारपाल और लोक सूचना अधिकारी ने यह चौंकाने वाली जानकारी दी है।
राज्य गठन के बाद से अब तक 83 लाख 47 हजार छब्बीस रूपये बिजली पर व्यय हुआ है। जबकि इन वर्षों में शासन से बिजली के लिए 94लाख69हजार 310 रूपया बजट प्राप्त हुआ। इसी प्रकार पानी के लिए शासन से प्राप्त 38लाख19हजार181 रूपये का बजट मिला जिसमें से 32 लाख 48 हजार 442 रूपये पानी के मद में व्यय किया गया।
गौनिया द्वारा मांगी एक सूचना में एक अन्य बिंदु पर लोक सूचना अधिकारी ने जानकारी दी कि जिला कारागार में ट्यूब वैल का कनेक्शन नहीं है। पानी की आपूर्ति सिपाहीधारा से की जा रही है जो कि नान मीटर्ड कनेक्शन है जिस वजह से खर्च किये गये पानी की मात्रा नहीं बतायी जा सकती है। कारागार में बिजली और पानी का एक एक ही कनेक्शन है।