Breaking News

दावा 30 करोड़ का लेकिन हकीकत में सिर्फ 4 करोड़, टीकाकरण पर जयराम रमेश ने सरकार पर साधा निशाना

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने देश में कोविड टीकाकरण की रफ्तार पर चिंता जताई है और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हमें वैक्सीन चाहिए, घड़ियाली आंसू नहीं। इसके साथ ही रमेश ने टीकाकरण पर केंद्र सरकार के दावों और हकीकत का फर्क बताया है।

उन्होंने लिखा है, “केंद्र सरकार ने 21 जनवरी 2021 को दावा किया था कि मोदी सरकार जुलाई के अंत तक 30 करोड़ भारतीयों का पूर्ण रूपेण टीकाकरण कर देगी लेकिन हकीकत यह है कि 22 मई, 2021 तक मात्र 4.1 करोड़ भारतीयों को ही टीके की दोनों खुराक मिल सकी है।”

उन्होंने आगे लिखा है, “केंद्र सरकार ने 21 मई को दावा किया था कि 2021 के अंत तक भारत में सभी वयस्कों का टीकाकरण कर दिया जाएगा लेकिन हकीकत यह है कि 21 मई को ही देशभर में एक दिन में मात्र 14 लाख लोगों को टीके लगाए जा सके। हमें टीका चाहिए, घड़ियाली आंसू नहीं।”

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को संबोधित करने के दौरान भावुक हो गए थे। डॉक्टरों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है।  इस दौरान बोलते हुए उनकी आवाज कंपकंपा रही थी और आंखों में आंसू थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

पोप फ्रांसिस के लिए झुका तिरंगा@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की कलम से

🔊 Listen to this ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रीय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-