कानपुर । सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से उत्तर प्रदेश की पुलिस सवालों के घेरे में है।
वायरल वीडियो में काकादेव थाने के पांडू नगर चौकी इंचार्ज आनंद प्रकाश वायरल वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं इनको अपने पास से सही तमंचा लगाकर भेज देंगे।
आगे आनंद प्रकाश तर्क भी देते नजर आ रहे हैं जिसमें वह कहते हैं कि ये प्रक्रिया यहाँ नहीं दिखा सकते इसलिए नहीं दिखा रहे हैं क्योंकि यह प्रक्रिया मौके से बरामद होने पर वही सील करने की होती है परंतु दरोगा जी तो वाहवाही में सारी चीजें ऐसे ही चौकी ले आए थे।
इस वायरल वीडियो पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि कानपुर पश्चिमी क्षेत्र उपायुक्त संजीव त्यागी के मुताबिक वायरल वीडियो प्रथम दृष्टि में एडिटेड प्रतीत हो रहा है। पूरे प्रकरण की जांच एडिशनल डीसीपी अभिषेक अग्रवाल को दी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
मामला इस प्रकार है
थाना काकादेव अंतर्गत 17 मई की देर रात गोविंद नगर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिन पर आरोप लगा था कि आरोपी बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी पर हमला करने के लिए आए थे बम और कट्टे से लैस बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो इसी घटना से जुड़ा हुआ है। शब्द दूत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

