मध्यप्रदेश के हरसूद जिले में कोरोना से जंग की तैयारी की आंख खोलने वाली हकीकत सामने आई है। हरसूद कैबिनेट मंत्री विजय शाह का विधानसभा क्षेत्र है। विजय शाह ने प्रशासन से हरसूद के लिए नई एंबुलेंस आवंटित करने के लिए कहा था। अपने एक दिवसीय दौरे पर जब वे हरसूद पहुंचे तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। उन्हें नई एंबुलेंस का उद्घाटन करना था। मौके पर पुरानी खटारा एंबुलेंस देख वह तमतमा गए।
गुस्से को शांत करते हुए उन्होंने जब एंबुलेंस को स्टार्ट करने के लिए कहा तो काफी प्रयास के बाद भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई। तब मंत्री ने एंबुलेंस को धक्का लगाने के लिए कहा, धक्का देने के बाद भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई।
उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ डीएस चौहान की जमकर क्लास ली। मंत्री ने कहा, उन्होंने हरसूद और खालवा क्षेत्र को नई एम्बुलेंस की सौगात दी है। नई एम्बुलेंस कहां है? मौके पर खड़े सभी अधिकारी नजरें बचाने लगे। मंत्री ने कहा, वे सिर्फ फीता काटकर खानापूर्ति नहीं करेंगे। मंत्री यहीं नही रुके। मंत्री ने कहा एम्बुलेंस इतनी खटारा है की यह चालू भी नहीं होगी। कार्यक्रम में आए मंत्री नाराज होकर रवाना हो गए।