नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
टीवी धारावाहिक महाभारत में भीष्म पितामह और बच्चों के धारावाहिक शक्ति मान के मुख्य पात्र का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना के निधन की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर आ रही है।
I am perfectly alright. ये अफ़वाह फैलाने वाले किलेश के बाशिंदे होते हैं। इनको पकड़ कर मारना चाहिए आप सब की दुआ से और भगवान की दया से मैं स्वस्थ हूँ। Take care. pic.twitter.com/lR5Y3rFQYn
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) May 11, 2021
कई लोगों ने इन खबरों पर पोस्ट करने भी शुरू कर दिए। हालांकि, अब इन गलत खबरों पर खुद मुकेश खन्ना ने सामने आकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो पूरी तरह ठीक हैं।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal