Breaking News

फिर छिड़ी बात नेतृत्व परिवर्तन की

होर्डिंग से नदारद मुख्यमंत्री की फोटो ने गरमायी सियासत

वेद भदोला नई दिल्ली से      

पिछले एक सप्ताह से मीडिया खासकर सोशल मीडिया पर उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दिल्ली और देहरादून के राजनीतिक गलियारों से छनकर आ रही इन खबरों को अब राजनेता खुद ही महत्व दे रहे हैं। चर्चा तो यह थी कि अनिल बलूनी को नेतृत्व सौंपा जा सकता है। हालांकि बलूनी ने सोशल मीडिया के जरिये इन चर्चाओं को विराम देने का प्रयास किया था। लेकिन इधर पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिग्गज भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी ने मैं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हूँ, कहकर थम रही चर्चाओं को फिर हवा दे दी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के लगातार राजधानी दिल्ली में पड़े रहने से इन चर्चाओं को और बल मिल गया। कयासों के इस दौर में राज्य की राजनीति में हलचल मची हुई है। वहीं इन चर्चाओं के बीच बलूनी के मुख्यमंत्री बनने की संभावना व्यक्त करने वाले एक पत्रकार को मुख्यमंत्री रावत के ओ एस डी के एक रिश्तेदार द्वारा फोन पर मुख्यमंत्री बदले जाने की संभावनाओं वाली पोस्ट हटाने की सलाह रूपी धमकी देने से अब यह मामला और तूल पकड़ने लगा है। राजनीतिक समीक्षाएं और पत्रकारों द्वारा समय-समय पर इस तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं। पर सीधे पत्रकार को फोन कर इस तरह से सलाह देना शायद पहली बार हो रहा है। वैसे राजनीति में सब कुछ संभव हो सकता है। बहरहाल ठंडा पड़ रहा यह मामला एक बार फिर गरमाने लगा है।उधर हल्द्वानी में एक होर्डिंग को लेकर एक बार सवाल उठ खड़ा हुआ है। इस होर्डिंग में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की फोटो नहीं लगाई है जबकि अनिल बलूनी की फोटो को महत्व दिया है। इससे भी यह लगता है कि कहीं न कहीं कुछ तो है वैसे भी धुआं तभी उठता है जब आग सुलग रही होती है। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-