नहटौर । फलों के गोदाम में रात के तीन बजे घुसे एक सिपाही ने सेब और खजूर की पेटी पर हाथ साफ कर दिया। सिपाही की चोरी करने की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एसपी ने सिपाही को तत्काल निलंबित कर सी ओ को मामले की जांच के आदेश दिये हैं।
दरअसल के नहटौर के कफील अहमद का फलों का गोदाम चुंगी के पास है। कल सुबह कफील अपने गोदाम पर पहुंच कर फलों की पेटियां गिनीं तो उसमें दो पेटियां गायब थीं। मामले का पता लगाने के लिए रात की सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें गुरुवार तड़के करीब 3 बजे एक सिपाही पेटियां ले जाते हुए दिख रहा है। व्यापारी ने मामले की शिकायत नहटौर थाने में की। थानाध्यक्ष की प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया कि सेब और खजूर की पेटी उठाकर लाने वाला सिपाही दिनेश चहल है।
दिनेश उसी क्षेत्र में रात में ड्यूटी पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान ही वह फलों के गोदाम से पेटी उठाकर ले गया। सीसीटीवी फुटेज वायरल भी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने नहटौर थाने में तैनात सिपाही दिनेश चहल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं इस पूरे मामले की जांच सीओ धामपुर को सौंप दी।