@शब्द दूत ब्यूरो
रायगंज। सरकारी लापरवाही कभी कभी जनता की जान से खिलवाड़ कर बैठती है। ऐसा ही वाकया यहाँ पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदान के दौरान देखने को मिला।
दरअसल पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान में रायगंज के एक मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड को ही पोलिंग बूथ बना डाला।
West Bengal: Locals of Indira Colony in Raiganj staged a protest for converting a COVID19 ward inside Raiganj Medical College premises, into a polling booth.
"We can't cast our votes there as it's unsafe. We aren't sure if the area has been sanitised" said a protestor. (21.4) pic.twitter.com/ecCCUilJHY
— ANI (@ANI) April 21, 2021
जब लोगों को पता चला तो इससे इंदिरा कॉलोनी के स्थानीय लोगों (इंदिरा कालोनी) ने बीते रोज इसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए प्रशासन पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि कोविड वार्ड को पोलिंग बूथ में बदलने पर उन्हें कोरोना होने का खतरा बना रह सकता है। लोगों ने कहा कि हम यहां मतदान नहीं दे सकते क्योंकि यह जगह सुरक्षित नहीं है। हालांकि लोगों के विरोध के बाद पोलिंग बूथ को सैनिटाइज किया गया।
यहाँ गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पांच हजार से ज्यादा मरीज इस वायरस से ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की वजह से 58 लोगों की जान गई है।