काशीपुर । प्रदेश सरकार द्वारा घोषित कोविड कर्फ्यू (लॉकडाउन) के दौरान लोगों की आशंकाओं के बीच संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने बताया है कि आज क्या खुला रहेगा जन सामान्य के लिए।
इनमें चिकित्सा तथा आवश्यक सेवाओं यथा-फल, सब्जी, दूध,पेट्रोल एवम गैस आपूर्ति से जुड़े हुऐ वाहनों के आवागमन, मेडिकल की दुकानें तथा पेट्रोल पंप पूरे समय खुले रह सकेंगे, कोविड कर्फ्यू के दौरान टिफिन की होम डिलीवरी, सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य एवम इससे जुड़े कार्मिको एवम मजदूरों को आवागमन मे छूट रहेगी।