Breaking News

ब्रेकिंग :शीर्ष धर्माचार्य ने कुंभ मेले के समापन का किया ऐलान

हरिद्वार

@शब्द दूत ब्यूरो

शीर्ष धर्माचार्य ने कुंभ मेले के आयोजन को खत्म करने का ऐलान किया। इस धार्मिक आय़ोजन को सांकेतिक रखने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुरोध स्वीकार करते हुए यह फैसला लिया गया है। जूना अखाड़े के स्वामी अवधेशानंद ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, भारत की जनता और उसकी जीवन रक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने विधिवत कुम्भ के आवाहित समस्त देवताओं का विसर्जन कर दिया है। जूना अखाड़ा की ओर से यह कुम्भ का विधिवत विसर्जन-समापन है।

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की ओर से ट्विटर पर जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अखाड़े की दोपहर 3 बजे एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों और साधु संतों ने गहन विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए जनहित का ध्यान में रखना जरूरी है। जिन देवाओं का आह्वान किया गया है, उन सभी को विसर्जन करते हुए सभी उत्तराखंड के तीर्थों और सिद्धपीठों से प्रार्थना की जाती है और कुंभ मेला हरिद्वार 2021 का विसर्जन करते हैं।

 

 

 

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत में सोने के दाम बढ़ने में ट्रंप की टैरिफ धमकी का कितना असर?विश्लेषणात्मक रिपोर्ट

🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में सोने की कीमतों में हाल के महीनों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-