मशहूर सियेट टायर बनाने वाली कपंनी राम प्रसाद गोयनका ग्रुप यानी आरपीजी के चेयरमैन ने साधुओं का मजाक उड़ाते हुए लंगोट की तुलना मास्क से कर डाली। बाकायदा उन्होंने भी एक तस्वीर ट्वीट की थी। ट्वीट में उन्होंने साधुओं की भीड़ और मास्क को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
उनका ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बाद में पता चला कि जो तस्वीर उन्होंने अभी की हरिद्वार कुंभ की बताते हुए ट्वीट की, वह 2013 के इलाहाबाद कुंभ की तस्वीर थी। तभी से सोशल मीडिया पर हर्ष गोयनका और उनके ग्रुप के टायर ब्रांड सीयेट को खूब गालियां पड़ रही हैं। कई लोगों ने हर्ष गोयनका के इस ट्वीट को हिंदू धर्म की भावनाओं का मजाक उड़ाने की साजिश बताते हुए सियेट टायर का बहिष्कार करने की अपील की है। एक यूजर ने अपने वाहन से सियेट टायर निकाल कर बेचने की घोषणा कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी हर्ष गोयनका भगवान शिव को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट कर चुके हैं। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

