रामनगर के समीप ग्राम गोजनी और नजदीक सटे अन्य गांवों में पानी की किल्लत पिछले कई सालों से चल रही है लेकिन रामनगर जल संस्थान की तरफ से इसका आज तक कोई हल नही निकाला गया है जबकि जल संस्थान को विधायक निधि से लगभग 11 लाख रुपये की धन राशि भी दी जा चुकी है आज स्थनीय ग्रामीणों द्वारा ग्राम गोजनी में जल संस्थान के एई जयपाल सिंह यादव और जेई वीरेंद्र सिंह राठौर और स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट को बुलाकर इस समस्या को रखा। जल संस्थान के एई जयपाल सिंह यादव ने कहा जल्द- जल्द इस समस्या का समाधान किया जायेगा इस पानी की समस्या से जोशी कॉलोनी, भट्ट कॉलोनी, नेगी कॉलोनी, मानिला विहार, गोजनी, और चोरपनी आदि क्षेत्र प्रभावित है जिसमें आज सेकड़ो ग्रामीणों ने ने कहा कि अगर इस पानी की समस्या का जल्द कोई समाधान नहीं निकला तो हम जल संस्थान के सामने धरने पर बैठ जायेगे। मोके पर वर्तमान ग्राम प्रधान गोजनी कमरूद्दीन पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश, मनमोहन बिष्ट, विनोद कुमार, शंकर सिंह रावत, चंदन सिंह, सुरेश चंद्र पांडे, रमेश वशनाल, गोविंद कुमार, राजेन्द्र रौतेला आदि मौजूद रहे।