पुलिस ने उधमसिंह नगर के केलाखेड़ा में प्रतिबंधित पशु मांस बरामद किया है . जानकारी के अनुसार आज तड़के पुलिस ने एक सूचना के आधार पर छापा मारकर भारी मात्रा में पशु मांस बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है . वहीँ कुछ अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की सूचना है .केलाखेड़ा में लम्बे समय से ढाबों पर गोमांस बिकने की चर्चा है .सूत्रों की माने तो अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व गौमांस की तस्करी का केंद्र हैं राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढ़ाबे, और इस मामले में पुलिस की शिथिल कार्य प्रणाली के चलते तस्करों का कार्य निर्बाध ढंग से चल रहा है .
इस मामले में पुलिस ने अरबाज पुत्र कलुआ निवासी भव्वा नगला, मकसूद पुत्र मियाँ जान निवासी धीमर खेडा और यामीन पुत्र शफी अहमद निवासी केलाखेड़ा को हिरासत में लिया ही जिनसे पूछताछ की जा रही है .
Check Also
रामनगर: रिज़र्व फ़ॉरेस्ट भूमि पर बनी अवैध मस्जिद ध्वस्त, वन विभाग ने 64 एकड़ क्षेत्र कराया मुक्त, देखिए वीडियो
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 दिसंबर 2025) देहरादून/रामनगर। नैनीताल जिले में रामनगर …
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
