हरिद्वार । यहाँ आज सुबह एक साधू की पत्थरों से कुचली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया है । एक आश्रम के पास मिले इस शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
भूपतवाला क्षेत्र में सप्त सरोवर रोड पर त्रिदंड़ी आश्रम है। साधू का शव स्थानीय लोगों ने देखा। और तत्काल पुलिस को सूचना दी। हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर निरीक्षण कर आसपास पूछताछ में जुट गई है। शव को पत्थरों से बुरी तरह कुचला हुआ है। अभी साधू की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस घटना से वहाँ दहशत का माहौल है।
शव को पत्थरों से बुरी तरह कुचला हुआ है और घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने फक्कड़ साधु का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।