@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
देश में किसान आंदोलन के बीच सरकार और किसानों की कई दौर की वार्ता के बाद भी किसान आंदोलन पर हैं। इस बीच एक वीडियो पीयूष गोयल और किसान नेता राकेश टिकैत के बीच की बातचीत का वायरल हो गया है। वीडियो में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कह रहे कि सबकी लिस्ट है मुंह मत खुलवायें।
यह वीडियो बैठक के बाद का बताया गया है। वीडियो में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी हैं। दोनों मंत्री भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में टिकैत केंद्रीय मंत्री से कुछ बोलते हैं जिसके बाद ही पीयूष गोयल कहते हैं कि ‘सबकी लिस्ट है, मुँह मत खुलवाओ।’