Breaking News

नीतीश कुमार फिर चुने गए बिहार एनडीए विधायक दल के नेता, सातवीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री

@शब्द दूत ब्यूरो

बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया। नीतीश कुमार बिहार के सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे। सूत्रों के अनुसार शपथग्रहण समारोह सोमवार को हो सकता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी एनडीए की इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए।

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर यह बैठक हुई। बीजेपी के पास एनडीए में सर्वाधिक 74 विधायक हैं। जबकि जदयू के 43 विधायक सहयोगी दल हम और वीआईपी के पास 4-4 सीटें हैं।

नीतीश कुमार को निर्विरोध नेता चुनने के बाद एनडीए के नेता राजभवन की ओर रवाना हो गए। जहां उन्होंने नई सरकार के गठन के लिए दावा किया। राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश को नई सरकार बनाने का न्योता दिया। उम्मीद है कि शपथग्रहण समारोह सोमवार को हो सकता है। मंत्रिमंडल में भाजपा या जदयू के किसके ज्यादा मंत्री होंगे, इस पर स्पष्टता नहीं है। जल्द ही मंत्रिमंडल को लेकर स्थिति साफ हो सकती है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

धामी सरकार का बड़ा शहरी परिवहन प्लान: देहरादून में ई-बीआरटी, हरिद्वार-नीलकंठ समेत कई रोपवे परियोजनाओं को मिली रफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-