@शब्द दूत ब्यूरो
बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बिहार विधानसभा चुनाव और मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उमा भारती ने बिहार में महागठबंधन की अगुवाई कर रहे तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत अच्छा लड़का है। उन्होंने कहा कि वह बिहार को चला सकते हैं, लेकिन थोड़ा बड़ा होने के बाद। अभी उनके पास एक राज्य को चुलाने का अनुभव नहीं है। यही नहीं, बीजेपी नेत्री ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भी प्रशंसा की।
उमा भारती ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मीडिया से बातचीत में कहा, “तेजस्वी एक अच्छा लड़का है, लेकिन वह राज्य चलाने में सक्षम नहीं हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आखिरकार फिर से बिहार को जंगलराज में धकेल देते। तेजस्वी नेतृत्व कर सकते हैं, लेकिन थोड़ा और बड़ा होने के बाद।”
बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा, “कमलनाथ ने यह चुनाव अच्छा लड़ा। हो सकता है कि अगर वह अपनी सरकार अच्छा से चला पाते तो यहां इतनी दिक्कतें नहीं आती। वह सभ्य आदमी हैं, मेरे बड़े भाई जैसे हैं। उन्होंने यह चुनाव बहुत ही चतुराई से लड़ा।” 






Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal